यदि आप PhonePe Se Loan Kaise Le की तलाश में है तो आप एक सही जगह पर आए है, क्या आपको लोन लेने की आवश्यकता है? और यदि सभी बैंकों से आपको निराशा हाथ लगी है, तो आज आपको यहा पर एक पॉपुलर और लंबे समय से भरोसेमंद ऑनलाइन पेमेंट ऐप के बारे में बताएंगे. हम आपको PhonePe Se Loan Kaise Le के बारे में जानकारी देंगे।
आप जानना चाहते है की PhonePe Se Loan Kaise Le तब आपको यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ना होगा। इसे पढने के बाद आपके सभी सवाल के जवाब आपको मिल जायेंगे। आप आसानी से अपने phonepay app से लोन लेने की प्रोसेस कर सकते हैं, तो चलिए बिना देरी के इसके बारे में जानते हैं.
Contents
- 1 PhonePe Loan क्या है?
- 2 PhonePe Se Loan Kaise Le Sakte Hai 2024 Me
- 3 PhonePe Loan Kaise Le – Details
- 4 PhonePe se loan kaise Milta hai?
- 4.1 PhonePe से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
- 4.2 Loan on PhonePe Document Required (आवश्यक दस्तावेज)
- 4.3 PhonePe Se Loan Kaise Le? (How to Apply for PhonePe Instant Loan)
- 4.4 PhonePe से कितना लोन मिलता है?
- 4.5 PhonePe लोन पर कितना ब्याज लगता है?
- 4.6 PhonePe Instant Loan Charges
- 4.7 PhonePe से लोन कितने समय के लिए मिलता है?
- 4.8 PhonePe Customer Care Number
- 4.9 Benefits of PhonePe Instant Loan
- 4.10 FAQ
- 4.11 फ़ोनपे से कितना लोन मिलता है?
- 4.12 फ़ोनपे पर प्रतिशत ब्याज पर लोन मिलता है?
- 4.13 PhonePe Loan Kaise Milta hai?
PhonePe Loan क्या है?
PhonePe Loan App भारत की एक भरोसेमंद और लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप पैसे की लेनदेन कर सकते है। Phone Pe के द्वारा UPI transaction, सभी तरह के ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते हैं, यहाँ से आप मोबाइल या DTH रिचार्ज भी कर सकते हैं। इसने कुछ समय पहले Car, Bike, और कई तरह की Insurance सर्विस भी प्रोवाइड करना स्टार्ट किया है।
इनके अलावा अब PhonePe द्वारा पर्सनल लोन भी ऑफर की जा रही है। वे इस loan में क्या बेनिफिट देते है और क्या नुकशान हो सकता है उसके बारे में यहाँ आगे जानकारी देंगे. वैसे PhonePe App आसानी से Play Store पर मिल जाती है.
यदि हम Phone Pe App की Popularity की बात करे तो, Play Store पर इसे 100 मिलियन से भी अधिक लोग Download मिले हैं, और इसे 8.95 मिलियन से भी अधिक लोगों ने 4.4 स्टार की रेटिंग भी दी है. इस अप्प को 29 अगस्त 2016 को release किया गया था।
PhonePe Se Loan Kaise Le Sakte Hai 2024 Me
पैसों की आज कल हर किसी को जरूरत होती पड़ती है, किसी को अपने बिजनेस के लिए तो किसी को पर्सनल जरूरत के लिए। लेकिन आज के समय में किसी भी बैंक से लोन लेना काफी लम्बी और निराश करने वाली प्रोसेस हो चुकी है। कई लोग अपने फैमिली के लिए रोजिंदा पैसों की कमी की वजह से कई परेशानी को जेलना पड़ता है, वैसे भी बैंक से लोन ना मिलने वाले लोगों को कई समस्या का सामना सकना पड़ता है.
कई बैंक और फिनेशियल कंपनी आपको लोन तो प्रदान करते हैं लेकिन उनके सामने वह भारी ब्याज को वसूलते है. इसलिए आज हम आपको PhonePe loan के बारे बारे में बताने वाली है, PhonePe से आपको एक आसान तरीके से 0% ब्याज के साथ लोन मिलने वाली है. यहां पर आपको फोन पे से लोन लेने का पूरा प्रोसेस के बारे में बताएंगे, जो कि PhonePe एक भरोसेमंद फीनेशियल ऐप है, लोन के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.
तो चलिए अब जानते हैं की Phone Pe Se Loan Kaise Lete Hain और Phonepe से लोन लेन की प्रोसेस क्या है. यह लेवल आपकी जानकारी के लिए ही है, यहाँ पर हम किसी तरह का प्रमोशन नहीं कर रहे है।
PhonePe Loan Kaise Le – Details
Loan Provider | PhonePe |
Loan Type | Instant Personal Loan |
Rating | 4.4 Star |
Loan Amount | ₹5,000 – ₹70,000 |
Interest Rate | 0% to 46% per Annum |
Help Line | 080-68727374, 022-68727374 |
Help Email | support@phonepe.com |
PhonePe se loan kaise Milta hai?
PhonePe Personal Loan लेने के लिए आप direct Apply नहीं कर सकते हैं। loan लेने के लिए आपको Flipkart Shopping App का सहारा लेना पड़ेगा। लोन लेने के लिए Repayment Loan वाले विकल्प से PhonePe से लोन लेना एक गलत तरीका है.
PhonePe loan Apply के Repayment Loan विकल्प को तब पसंद किया जाता है, जब पहले से ही कोई लोन लिया होता है, और उनके EMI अभी भी भर रहते. लेकिन आप पहलीबार phone per loan लेना चाहते है तो आपको Repayment करने की जरुरत नहीं है.
अगर आप PhonePe instant लोन लेना चाहते है, तो यहाँ पर हमने स्टेप by स्टेप सारी प्रोसेस को बताया है। loan अप्लाई करने से पहले प्रोसेस को पढ़के और उन्हें फॉलो करके आसानी से PhonePe से लोन ले सकते हैं.
PhonePe से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
अगर आप PhonePe से लोन लेने की सोच रहे है तो, तो आपको इसके Eligibility Criteria तो पूरा करना होता है। यहाँ पर बताये गए Eligibility Criteria में आप शामिल होने चाहिए।
- PhonePe पर एक्टिव अकाउंट होना जरुरी है.
- उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी जरुरी है.
- एक्टिव बैंक अकाउंट होना जरुरी है.
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होना जरुरी है.
- आपके पास मासिक आय का कोई निश्चित श्रोत होना चाहिए.
- आपका CIBIL स्कोर 700+ से अधिक होना चाहिए.
Loan on PhonePe Document Required (आवश्यक दस्तावेज)
अगर आप PhonePe से लोन लेने की प्रोसेस करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों होना अनिवाय है. और यहाँ पर * किया हुआ Documents आपके पास होना ही चाहिए।
- Aadhar card *
- Pan card *
- Bank Account Details *
- Last 6 Months’ salary slip
- Electricity, gas, and water bill
- Passport size photo
यदि आपके पास ये सभी Document उपलब्ध है तो आप PhonePe लोन की Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हैं। तो आपको आसानी से PhonePe के द्वारा लोन मिल जायेंगा, अन्यथा आपको यह सब अकट्ठा करना पड़ेंगा.
PhonePe Se Loan Kaise Le? (How to Apply for PhonePe Instant Loan)
अगर आप loan लेना चाहते है तो, फोनपे लोन कैसे मिलता है and PhonePe Loan Kaise Liya Jata Hai इसके बारे में यहाँ पर बताया है।
- सबसे पहले आपको PhonePe App में आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है.
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक करना है, जिससे Phone Pe अकाउंट Active हो जायेगा.
- Phone per loan लेने के लिए आपको Flipkart App की भी जरूरत पड़ेंगी, आपको Flipkart में भी सैम मोबाइल नंबर से अकाउंट बना लेना है।
- लोन के लिए आपको Flipkart के Homepage में नीचे की तरफ रूपये के icon पर क्लिक करें.
- फिर आप Flipkart Pay later पर पहोचेंगे, वहा आपको Active Now के विकल्प को क्लिक करना है.
- अब अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक डिटेल को अपलोड करना है.
- इसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल के आधार पर लोन राशि ऑफर बताई जाएँगी।
- अब आप अपने PhonePe App में My Money वाले विकल्प पर क्लिक करके, लोन राशि को अपने PhonePe में ले सकते हैं.
PhonePe से कितना लोन मिलता है?
अगर आप PhonePe Instant Loan लेना चाहते है तो आपको 5 हजार से लेकर 70 हजार रूपये तक का लोन मिल सकता हैं. वैसे लोन की राशि आपके के प्रोफाइल और CIBIL Score पर निर्भर करती है. वे लोग जिन्हें थोड़े समय के लिए अपनी कुछ जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता है, उनके लिए Phone per loan सबसे अच्छा ओर सरल विकल्प है.
PhonePe लोन पर कितना ब्याज लगता है?
Loan on PhonePe Instant Loan Charges की बात करे तो, आपको 0% to 46% per annum ब्याज दर देखने को मिलता है। अगर आप अपनी loan को 45 दिन के भीतर भर देते है तो आपको 0% ब्याज पर भी लोन मिलेंगा। जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा, यदि आप 45 दिनों के लिए Phone Pe loan लेते हैं तो आपको Free Interest Period में मिलेंगा।
अगर आप अधिक समय के लिए लोन लेना चाहते हैं, जैसे की 6 Months के लिए लेते है तो ब्याज दर आपकी प्रोफाइल आधार पर निर्धारित होती हैं. वैसे इसका अधिकतर ब्याज दर 46% तक है, इसके अलावा Processing & Overdue Charges भी Applicable होता है।
PhonePe Instant Loan Charges
Interest rate | 0% to 46% per annum |
Free Interest Period | For 45 days |
Overdue Charges | Applicable |
Processing Charges | Applicable |
PhonePe से लोन कितने समय के लिए मिलता है?
अगर आप PhonePe Personal Loan या फिर Instant loan लेते है तो, आपको loan को चुकाने के लिए आपको 1 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिलता है. यदि आप अपनी phone per loan राशी को मात्र 45 दिनों में चुका देते हैं तो आपको 0% ब्याज दर पर Free Interest Period में मिल जाता है.
PhonePe Customer Care Number
यदि आपको PhonePe App से लोन लेते समय या लेने के बाद किसी भी तरह की समस्या आती है तो उनके लिए हेल्प line उपलब्ध है। आप बेझिझक PhonePe कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं. यह नंबर का इस्तमाल भारत के सभी लोग कर सकते है, Phone Pe कस्टमर केयर नंबर यहाँ पर आपको मिल जायेंगा.
- PhonePe Customer Care Number – 080-68727374 / 022-68727374
Benefits of PhonePe Instant Loan
PhonePe App के द्वारा लोन लेने के कई फायदे और विशेषतायें है जिसे आप यहाँ पर पढ़ सकते हैं.
- PhonePey से आप घर बैठे मोबाइल के जरिए loan ले सकते हैं, उनके लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है।
- यदि आप 45 दिनों के लिए loan लेते है तो आपको 0% ब्याज पर लोन प्रदान मिलता है। उन लोगों के लिए यह बड़ा फायदेमंद हैं जिन्हें Instant Loan की आवश्यकता है.
- अगर आप लोन के लिए Eligibility Criteria में आते है तो Phone Per loan की राशि को तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
- PhonePe से लोन लेने के लिए केवल Pan Card, आधार कार्ड, और बैंक डिटेल्स की ही जरुरत होती है.
- PhonePe 2016 से एक भरोसेमंद Finance एप्लीकेशन बनी हुई है जो 2020 से भारत में लोन प्रदान करवाती है.
FAQ
फ़ोनपे से कितना लोन मिलता है?
PhonePeApp से आपको मिनिमम 5 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता हैं.
फ़ोनपे पर प्रतिशत ब्याज पर लोन मिलता है?
PhonePe पर आपको 0% to 46% per Annum तक ब्याज दर होता है, लेकिन यदि आप 45 दिनों के लिए लोन लेते हैं तो आपको 0% ब्याज पर loan मिलता है.
PhonePe Loan Kaise Milta hai?
यदि आप Phone Pe loan kaise milta hai यह जानना चाहते है तो इस लेख में बताई गयी प्रोसेस के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं.
Conclusion
अब आप समझ गए होंगे कि Phone Pe loan kaise le and Phone Pe loan kaise milta hai? यदि आपको अर्जेंट लोन की जरुरत है तो PhonePe आपके लिए एक बढ़िया और भरोसेमंद option है। जो बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स और कम समय में आपको 0% ब्याज के साथ Instant पर्सनल लोन प्रदान करता है.
यह केवल आपकी जानकारी के लिए था, हमने यहाँ किसी भी product का प्रमोशन नहीं करते है। यदि आप किसी भी App से loan लेते है तो उसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। यहाँ पर दी गई जानकारी इन्टरनेट पर रिसर्च करने के बाद बताई गई है।