Best Motivational Thoughts in Hindi 2022, मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी. क्या आप इंटरनेट पर Motivational Thoughts in Hindi for Students को सर्च कर रहे हैं, तो यह website आपके लिए बिलकुल सही है। आपको यहाँ पर Motivation Positive Thoughts in Hindi एंड Motivational Lines In Hindi for Success के लिए मिलेंगा।
लोग अपने आपको प्रेरित करने के लिए Hindi Motivational Thoughts Images (Pictures) ढूंढते है। ज्यादातर लोग Inspirational Thoughts Quotes in Hindi for WhatsApp के लिए भी ढूंढते है। यहाँ पर आपको अपने रोजिंदा जीवन के लिए Good Morning Motivational Thoughts एंड Good Night Motivational Thoughts in Hindi भी मिल जायेंगे। जोकि मोटिवेशनल एक हौसला है जो हमें आगे बढ़ने में मदद करता है। यहाँ पर निचे दिए गई सभी तरह के quotes यहाँ पर मिल जाएँगे। यदि आप 1000+ Motivational Quotes Images Download करना चाहते है तो इसे Download करे।
Today Motivational Thoughts In Hindi Shayari, Motivational Lines In Hindi, Inspirational Thoughts in Hindi. इस तरह के Success Attitude Morning Thoughts in Hindi को किसी भी वक्त पढ़ सकते है. और अपने चाहने वाले के साथ शेयर भी कर सकते है.
Contents
- 1 Best Motivational Thoughts in Hindi 2022
- 1.0.1 Motivational Thoughts in Hindi for Students
- 1.0.2 Motivational Quotes in Hindi for Success
- 1.0.3 Motivational Positive Thoughts In Hindi
- 1.0.4 Motivational Lines In Hindi
- 1.0.5 Motivation Positive Thoughts
- 1.0.6 Inspirational Thoughts For Students in Hindi
- 1.0.7 Inspirational Thoughts in Hindi
- 1.0.8 Inspirational Thoughts in Hindi
- 1.0.9 2 Line Inspirational Quotes in Hindi
- 1.0.10 मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी
- 1.0.11 गोल्डन मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
- 1.0.12 Best Inspirational Quotes in Hindi
- 1.0.13 Best Motivational Thoughts in Hindi for Whatsapp
- 1.0.14 Final Words
Best Motivational Thoughts in Hindi 2022
बीते हुए कल के बारे में
सोचकर हमेशा दुःख ही मिलेगा,
अगर अपने भविष्य के बारे में सोचोगे तो,
आने वाले समय में जरूर सुख मिलेगा।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,
एक नया परेशानी रहता है।
मुश्किल कोई आ जाये तो ड़रने से क्या होगा,
जीने की तरकिब निकालो मर जाने से क्या होगा..!!
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें,
जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें..!!
Failure जैसी कोई चीज़ नहीं होती है
सिर्फ Opportunities होती हैं,
अगर आप इस मानसिकता से देखेंगे
तो दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकते हैं..!!
अगर आप Failure, Depression और लोगों के ताने मारना,
सहन नहीं कर सकते तो आप कभी भी कामयाब नहीं बन सकते..!!
बिना हार माने लगातार मुसीबतों से लड़ते हुए,
अपने मार्ग पर चलते रहना यही सफलता की कुंजी है..!!
खुद पर भरोसा रखें,
कोई ऐसा काम नहीं जो आप कर सकें..!!
Motivational Thoughts in Hindi for Students
जिंदगी में कठिनाइयाँ आती है और चली जाती हैं,
लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि आप
अपने लक्ष्य को लेकर कितना सीरियस हैं..!!
स्मार्ट वर्क करो Friends,
मेहनत तो गधा भी करता है..!!
रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है,
मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है..!!
लोग सही कहते हैं तू पागल हैं,
और पागलों ने ही इतिहास रचा है..!!
आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो।
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता।
Motivational Quotes in Hindi for Success
जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि
“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है”
यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी
एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं,
उनको भी करके दिखाना है।
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,
तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है।
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है।
समझदार इंसान वो नहीं होता,
जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है,
जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
जब नोटों का रंग बदला तब लोगों की जान निकल गई,
सोंचो जब औलाद रंग बदलती होगी,
तो माँ-बाप पर क्या बीतती होगी।
Motivational Positive Thoughts In Hindi
स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते।
मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं,
बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं,
दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,
ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।
जहाँ तक दिखाई दे, वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें,
जब आप वहां पहुंचोगे आप इससे आगे भी देख पाओगे..!!
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं..!!
जब भाग्य साथ नहीं दे रहा,
तो समझ लेना मेहनत साथ देगी..!!
Motivational Lines In Hindi
किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे,
तो आप सफल हो जाएंगे..!!
जो लोग खतरा उठाने का साहस रखते है,
उन्ही का भविष्य दूसरो से ज्यादा अच्छा होता है..!!
कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं,
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं..!!
यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं..!!
Success पाने के लिए पहले
हमें खुद पर विश्वास करना होगा,
कि हम यह कर सकते है..!!
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है..!!
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचा दें..!!
जैसा आप सोचते हैं,
वैसा आप बन जायेंगे..!!
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं,
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं..!!
Motivation Positive Thoughts
लाखो किलोमीटर की यात्रा,
एक कदम से ही शुरू होती है..!!
मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकददर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है..!!
सफल लोग कभी भी बिस्तर पर आराम नहीं करते,
बल्कि उनके लिए उनका काम ही आराम होता है..!!
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं..!!
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है,
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो..!!
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है..!!
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है,
इसके लिए कड़ी मेहनत Hard Work करें..!!
सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग,
ऐसी सोच और मानसिकता का त्याग बहुत जरूरी हैं..!!
Inspirational Thoughts For Students in Hindi
भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वो अच्छा बना लेते हैं।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।
कामयाब व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है,
उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता,
यदि सपने सच नहीं हो रहे तो रास्ते बदलो सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते है, जड़ें नहीं।
कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,
बस एक चोट की ज़रूरत है,
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है
और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।
मुझे शतरंज पसंद हैं,
क्योंकि इसका एक नियम बहुत ही अच्छा हैं,
चाल कोई भी चले पर अपने अपनों को नहीं मारते।
मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
Inspirational Thoughts in Hindi
जब भी जिंदगी आपको रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गए
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई।
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से।
अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे,
तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी..!!
मुश्किलों से डरकर भागना कायरता है,
उनका डटकर सामना करें..!!
सफल होने के लिए,
सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा..!!
घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है,
बस चलते रहो..!!
बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है,
लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है..!!
Inspirational Thoughts in Hindi
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं..!!
सपने सच हो इसके लिए उन्हें देखना जरूरी है..!!
दुनिया की कोई परेशानी आपके साहस से बड़ी नहीं है..!!
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा..!!
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल,
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा..!!
जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो..!!
हमेशा याद रखना.. बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता..!!
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं,
पागल बनना पड़ता है..!!
अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको,
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है..!!
2 Line Inspirational Quotes in Hindi
डर से जीतने का एक है तरीका है,
इसे ख़त्म कर दो..!!
कल को आसान बनाने के लिए,
आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी..!!
मुसीबतों से बचने की कोशिशें
नई मुसीबतों को जन्म देती हैं..!!
खुद के सपनों के पीछे कितना भागो,
की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना हो..!!
अगर आप किसी की सफ़लता से खुश नहीं होते,
तो आप कभी सफ़ल नही हो सकते..!!
कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है..!!
अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते है
तो आप उसे हासिल भी कर सकते है..!!
न भागना है न रुकना है,
बस चलते रहना है, चलते रहना है..!!
मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी
आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो,
क्योंकि आपको लौटने के लिए भी
उतनी ही राह तय करनी है,
जितनी मंज़िल तक जाने में लगी..!!
हर वक़्त दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय,
खुद की सफलता पर काम करो..!!
जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए..!!
मेहनत वो सुनहरा चाबी है,
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है..!!
मुश्किलों से डरकर भागना कायरता है,
उनका डटकर सामना करें..!!
मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,
ले ले बेटा ये तो तेरा हक है..!!
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें..!!
दुनिया की हर परेशानी आपकी
हिम्मत के आगे घुटने टेक देती है..!!
गोल्डन मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
जीवन में दुनिया को नहीं अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जाएगी..!!
किसी को कोई भी मिलने योग्य चीज
बिना कड़ी मेहनत के नहीं मिलती..!!
अरे मिलेगा भाई, इतना मिलेगा जितना
तुम सपने में भी नहीं सोच सकते,
पहले खिलाड़ी तो बनो,
अपने खेल के पक्के खिलाड़ी..!!
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह असंभव ही लगता है..!!
तू यही सोच रहा है न कि तेरे घर वाले क्या सोचेंगे,
तेरे रिश्तेदार क्या सोचेंगे.. बढिया है सोचता रह..!!
दूर से हमें सफलता के सभी रास्ते बंद नजर आते है,
क्योकि सफलता के रास्ते तभी खुलते है,
जब हम उनके बिलकुल पास पहुँच जाते है..!!
गिरने पर भी हर बार उठ जाना,
और दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है..!!
अँधेरे से मत डरो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते है..!!
Best Inspirational Quotes in Hindi
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो,
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले..!!
पहले कठिन काम करने की कोशिश करे,
आसान काम अपने आप हो जायेंगे..!!
अगर हम ठान लें,
तो कुछ भी करना असंभव नहीं है..!!
गुलामी की तरह जीवन जीना,
जीवन का अपमान है..!!
मुसीबतों से बचने की कोशिशें
नई मुसीबतों को जन्म देती हैं..!!
कमजोर लोग हमेशा बहाने बनाते रहते है,
और मेहनती लोग सफल हो जाते है..!!
जो मनुष्य अपने कदमों पर विश्वास करते हैं,
वही सफलता की मंजिल तक पहुंचते हैं..!!
सफलता का कोई मंत्र नहीं है,
यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है..!!
Best Motivational Thoughts in Hindi for Whatsapp
जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं..!!
ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है..!!
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।
जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं।
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूरकर देखे,
किंतु बेटी को सूरज जैसा बनाओ,
ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें।
- Read More:
- Motivational Quotes in Hindi for Students
- Sachi Baate Quotes in Hindi
- Gyan ki Baate Thoughts in Hindi
- Motivational Thoughts with Images in Hindi
Final Words
हमने इस आर्टिकल में जो भी Best Motivational Thoughts in Hindi 2022, Motivational Quotes Thoughts Shayari in Hindi को शेयर किया है। आशा करते है की यह Inspirational Thoughts Quotes in Hindi पसंद आये होंगे। अगर आपको यह Article पसंद यहाँ हो तो अपने friend एव फॅमिली को जरुर शेयर करे।