Contents
Laal Singh Chaddha Box Office collection First week: तो यह है आमिर खान की फिल्म की पहले हप्ते कि कलेक्शन

Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 7: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) उनके फेंस और दर्शको के बिचने जगह बनाने में नाकामियाब होती नजर आ रही है. गुरुवार को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा ऑडियन्स को सिनेमाघरों तक पहोचाने में कामियाब नहीं हो रही है. लगता है लोगो को अब बॉलीवुड की फिल्म में कुछ खास देखने योग्य नहीं मिल रहा है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई हैं. उनके साथ तेलुगु फिल्म का सुपरस्टार नागा चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है. फिल्म ने अगले दो दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है, वैसे में अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चूका है.
आइए आपको बताते है की फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया हैं. कलेक्शन में आपको दूसरे दिन की तुलना में थोड़ा सा इजाफा होते नजर आ रहा है. शनिवार को box office पर थोड़ी बढ़ोतरी देखने के बाद weeked के आखरी दिन रविवार को फिल्म से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद थी, जो की कुछ हद तक सही साबित हुई है.
तीसरे दिन किया इतना बिजनेस
लाल सिंह चड्ढा के कलेक्शन में दुसरे दिन के मुताबिक 20 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. आमिर की फिल्म ने तीसरे दिन तक़रीबन 8.50 करोड़ का बिजनेस करने में कामियाब रही थी. फिल्म में तिन दिन में 27 करोड़ का बिज़नस किया है. लेकिन रविवार को फिल्म में काफी अच्छा परफॉर्म किया है जिसने चोथे दिन 10 करोड़ का बिज़नस किया है. पहला weeked ख़तम होते होते शायद फिल्म का टोटल कलेक्शन 50.37 करोड़ हो गया है. फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ और दूसरे दिन 7.00 करोड़ का बिजनेस किया था.
Laal Singh Chaddha Box Office Day Wise
Days | Earnings INR (Crores) |
1st Day | 11.50 |
2ed Day | 7.00 |
3rd Day | 8.50 |
4th Day | 10 |
5th Day | 7.87 |
6th Day | 2.5 |
7th Day | 3 |
Total | 50.37 |
क्या रीमेक होने की वजह से फिल्म को हुआ नुकशान
लाल सिंह चड्ढा जो हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल रीमेक फिल्म है. फिल्म की नकामियाबी के पीछे यह भी एक बड़ी वजह हो सकती है, यह भी हो सकता है की लोग अब बॉलीवुड की फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हो. फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, मोना सिंह, और नागा चैतन्य जैसे बड़े दिग्गज होने के बावजूद फिल्म को दर्शको द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा. गुरुवार को हॉलीडे पर रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढआ को ज्यादा फायदा नहीं हुआ है. अब स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के हॉलीडे पर फिल्म को कुछ फायदा होने की उम्मीद है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल
जिस तरह से लाल सिंह चड्ढा फिल्म परफॉर्म कर रही है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल हो सकता है. वैसे भी यह फिल्म होलीडे पर रिलीज हुई है, और लगातार हॉलीडे नहीं होते तो फिल्म का इतना बिजनेस करना भी काफी मुस्किल था. रिलीज से पहले फिल्म का काफी क्रेज देखा जा रहा था, लेकिन बायकॉट ट्रेंड के बाद से फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यू और नुकशान का सामना करना पड़ रहा है. Laal Singh Chaddha Box Office Collection पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है.
यह भी देखे, Karthikeya 2 Box Office Collection Day Wise & Worldwide and Akshay’s Raksha Bandha Movie HD 1080p.