Hello friends, we are sharing with you (ज्ञान की बातें) Gyan ki Baatein in Hindi. This Gyan ki Baatein Hindi me can bring many changes in your life. You can learn a lot from all these things and apply them in your life. This kind of Chanakya, Gita, and real-life shares have been shared. In it, you will find Dharmik Gyan ki Baatein, Geeta Gyan ki Baten, Chanakya Gyan ki Bate, and others. Also, read this Sachi Baate in Hindi.
Contents
Gyan ki Baatein in Hindi
In all this (ज्ञान की बातें) Gyan ki Baatein in Hindi and Gyan ki Baatein Hindi me there are good things that have been told in true terms that touch your heart. These things have gone somewhere based on life. All this has been said in Gyan ki Baten in Hindi, it has a great impact on life and in your daily life. Also, read these Motivational Quotes in Hindi.
बोलना तो सब जानते है
पर कब और क्या बोलना है
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं.
इज्जत और तारीफ मांगी नहीं जाती,
सिर्फ कमाई जाती है।
किसी को प्यार देना सबसे बड़ा उपहार है और
किसी का प्यार पाना सबसे बड़ा सम्मान हैं।
परवाह करने वाले ढूंढिए
इस्तेमाल करने वाले तो खुद आपको ढूंढ लेंगे.
हर काम में कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए
या तो हासिल होगा या “अनुभव “
Gyan ki Baatein Status
भीड़ हमेशा आसन रस्ते पर चलती है,
जरूरी नहीं वो सही है अपने रस्ते खुद चुनिए,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जनता।
कुदरत ने सबको हीरा बनाया है
जो जितना घिसेगा उतना ही चमकेगा.
सफलता की परिभाषा खुद से वादा मजबुत इरादा महेनत ज्यादा।
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर मां बाप का दिल ना जीता तो वो जीत हार के समान है।
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की
किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मीले।
समय जब फैसला करता है तब गवाहों की जरुरत नहीं पड़ती।
Gyan ki Baten in Hindi
Gyan ki Baatein in Hindi. What you have said in Gyan ki Baten in Hindi may have happened in your life. You can also call this thing precious knowledge. It can have a lot of effect on your life. Small things that change life and have a lot of impact on life. In it, dharmik gyan ki bate and chanakya gyan ki baten inspire a lot. If you are serious about achieving success, then you have to get a different energy inside you.
मुझे कोई और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम मां के कदमों को ही जन्नत कहते है.
अकेले चलना सीख लो जरुरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है
वो कल भी तुम्हारे साथ रहे।
अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है ।
Gyan ki baat in Hindi
प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है
इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए।
हार एक सबक है जो खुद को सुधारने का मौका देती है।
कर्मों की आवाज शब्दों से भी उँची होती है।
कुछ भी असंभव नही, जो सोच सकते वो कर सकते हैं,
और वो भी सोच सकते है, जो आज तक नहीं किया.
इंसान के मन में चाह हो तो राह अँधेरे में भी दिख जाती हैं।
हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत कभी मत हारना।
अपनापन छलके जिसकी बातों में
सिर्फ कुछ ही बन्दे होते हैं लाखों में.
ऐ जिंदगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजील मौत है फिर भी दौडे जा रही है।
वक़्त गूंगा नहीं हैं बस मौन हैं
वक़्त आने पे बता देता हैं कौन किसका हैं।
Gyan ki Bate Image Hindi
Gyan ki Bate Image Hindi will also be found in this post. You can also read and share it. This enabled other people to read this Sachi Gyan ki Bate. And could use it in his life. Based on his life in “ज्ञान की बातें”, very good and true things have gone somewhere. Also, Read this Motivational Thoughts in Hindi With Pictures.
मुझे छाव में रखा और खुद जलता रहा धुप में,
मेने देखा हैं एक फरिश्ता, मेरे पिता के रूप में.
सुन जिंदगी तुझे भी गुरू पूर्णिमा मुबारक,
तुने भी बहुत कुछ सिखाया है…!
उसकी कदर करने में देर मत करना जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं।
जो कल था उसे भुलकर तो देखो,
जो आज है उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा।
जो हाथ से काम करता है उसका पेट भरता है
और जो बुद्धि से काम करता है उसकी तिजोरी।
मेरी हर मन्नत मेरी हर जरूरत पूरी करते हैं वो मेरी मां।
सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलाता है,
जिस मछली में जान होती है,
वो अपना रास्ता खुद तय करती है ।
सफलता की खुशी मनाना अच्छी बात है
पर उससे भी जरूरी है
अपनी असफलता से सीख लेना.
“आदमी अच्छा था”
यह सुनने के लिए आपको मरना पढ़ता है।
गलती पीठ की तरह होती हैं औरो की दिखती हैं पर अपनी नहीं।
कोई भी चीज अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो
शौक अपने आप कम हो जाएंगे,
गलतियां इस बात का सबुत है की आप प्रयास कर रहे हैं।
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है
“उम्मीद बस खूद से रखो किसी और इंसान से नहीं”
- Also Read :
- Sachi Baate in Hindi
- Gyan ki Baate in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi for Students.
- Life Quotes In Hindi with Images.
Gyan ki Baatein Hindi Me
( ज्ञान की बातें) Gyan ki Baatein in Hindi and Gyan ki Baatein Hindi Me have been given in this article. You can share all these Motivational quotes with your friends and family. These interesting things will inspire you and your relatives very much. You can also share the knowledge of this knowledge on Facebook and WhatsApp.